दिल्ली मेट्रो यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, पिंक लाइन पर अटके पड़े एक सेक्शन को चालू कर दिया गया है. त्रिलोकपुरी-मयूर विहार सेक्शन के चालू होने के बाद लाखों यात्रियों के वक्त और पैसे की बचत होगी. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में इस सेक्शन की शरूआत हुई. एक वर्चुअल कार्यक्रम में इस सेक्शन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई गई. पिंक लाइन पर मेट्रो की आवाजाही तो काफी पहले शुरू हो चुकी थी. लेकिन, कुछ दिक्कतों के कारण त्रिलोकपुरी और मयूर विहार के बीच पड़ने वाले गलियारे को खोला नहीं जा सका था. लंबी जद्दोजहद के बाद ये गलियारा शुक्रवार खोल दिया गया. देखें वीडियो.
Big boost the transportation system of the national capital New Delhi on Friday. Delhi Metro's Pink Line one section is now fully operational. Nearly 1.5-km stretch between Mayur Vihar Pocket-1 and Trilokpuri-Sanjay Lake stations, the 59-km-long Majlis Park-Shiv Vihar corridor, or the Pink Line, which spans 38 stations, has been fully linked for the first time. Union minister of housing and urban affairs Hardeep Singh Puri and Delhi chief minister Arvind Kejriwal jointly inaugurated the section through video call. Watch the video to know more.