दिल्ली वालों को जो गर्मी दिन में जला रही थी, उन्हें शाम को बादलों ने बड़ी राहत दे दी. दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश हुई है, जिससे तापमान कई डिग्री कम हो गया और मौसम का मिजाज बदल गया. दिल्ली में शाम को बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चली और मौसम ठंडा होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि ये फौरी राहत है. देखें ये वीडियो.
Delhi on Saturday received a spell of rain bringing much-needed respite from the sultry weather. People got little relief from the scorching heat which was troubling them for a long time. The city has witnessed rains in the nearby areas too with the decline in temperature. In the evening, along with rains, strong wind also prevailed in Delhi, but the Meteorological Department says that this is just immediate relief. Watch this video.