scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश से साफ हुई Delhi की हवा, तापमान में गिरावट, बिजली खपत घटी

बारिश से साफ हुई Delhi की हवा, तापमान में गिरावट, बिजली खपत घटी

राजधानी दिल्ली में बादल झूम कर बरस रहे हैं. दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली पर राहत की ये बारिश अगले एक हफ्ते तक ऐसे ही जारी रहेगी. राहत केवल गर्मी से नहीं मिली है. बल्कि कई मोर्चों पर बादल दिल्ली पर राहत बरसा रहे हैं. बारिश की वजह से प्रदुषण स्तर घट गया है. और हवा साफ हो गई है. और साथ में बिजली की खपत भी घट गई है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक डराने वाला होता है. लेकिन बारिश आती है तो प्रदूषण की इस चादर को भी धो जाती है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़े बता रहे हैं कि दिल्ली आबोहवा बेहद साफ है. दिल्ली के ज्यादातर इलाको में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे है. भीषण गर्मी के कारण दिल्ली में पानी किल्लत की शिकायतें भी आने लगी थीं. कई इलाके पानी की समस्या से जूझ रहे थे. बारिश होने के बाद पानी की परेशानी भी दूर होगी. देखिए दिल्ली को कैसे और कहां कहां फायदा पहुंचा रही है बारिश.

Moderate to heavy rain lashes New Delhi for the last two days. Monsoon rain in Delhi breaks records of 18 years. Delhi receives the highest rainfall in July, after 2003. Rain leads to waterlogging, traffic movement slowed down. India Meteorological Department has predicted rain for the next 5 days. As rain lashes Delhi, air quality improved, and consumption of electricity is decreased. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement