दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब एक और झटका लगा है. बढ़ी हुई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. आईजीएल ने बताया कि सीएनजी के दाम में 70 पैसे और पीएनजी की कीमत में 91 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 49.08 प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी मिलेगा. देखें वीडियो.
CNG and PNG prices have been hiked in Delhi and adjoining cities on Tuesday. PNG hiked by 91 paise per Standard Cubic Metre and CNG hiked by 70 paise per kg. Indraprastha Gas Ltd (IGL), the firm that retails CNG to automobiles and piped natural gas to household kitchens, revised the CNG and PNG prices "with effect from 6 am on March 2, 2021." Watch the video to know more.