दिल्ली- एनसीआर वासियों के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है. जहां यमुना अथॉरिटी में 1500 से ज्यादा नई कंपनियां आने वाली हैं. ये कंपनियां लगभग 16 हजार 500 करोड़ से ज्यादा का निवेश करने वाली हैं. ऐसे में आने वाले दो से तीन साल में लगभग ढाई लाख से ज्यादा नौकरियां निकलने का अनुमान है. यानी जिन छात्रों की पढ़ाई अगले दो तीन साल में पूरी होगी उनके पास नौकरियों के ढेरों ऑप्शन मौजूद होंगे. यमुना अथॉरिटी अभी तक 1564 छोटी-बड़ी कंपनियों को कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्लॉट बेच चुकी है. अथॉरिटी उम्मीद जता रही है कि इससे करीब 16,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा. वहीं, अकेले यमुना अथॉरिटी एरिया में लगने वाली कंपनियों और फैक्ट्री में ही 2.5 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां मिलेंगी.
Here is a good news for Delhi-NCR residents. More than 1500 companies are coming to Yamuna Authority. These companies are supposed to invest around 16 thousand 500 crore rupees in the projects. These projects are expected to create more than 2.5 lakh jobs in Delhi-NCR.