दिल्ली छावनी में सेना के एक अफसर की पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई. उसकी लहूलुहान लाश छावनी क्षेत्र में मिलने से सनसनी फैल गई. सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली छावनी क्षेत्र बेहद संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में हत्या की इस वारदात ने वहां के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. मृतका की पहचान शैलजा के रूप में हुई है. उनके पति सेना में मेजर के पद पर तैनात हैं.