scorecardresearch
 
Advertisement

Toolkit Case: Delhi Police का बड़ा खुलासा, Pakistani खुफिया एजेंसी से भी जुड़े हैं तार

Toolkit Case: Delhi Police का बड़ा खुलासा, Pakistani खुफिया एजेंसी से भी जुड़े हैं तार

दिल्ली पुलिस की जांच का दायरा टूलकिट मामले में बड़ा होता जा रहा है. पुलिस रोज नए-नए खुलासे कर रही है. फिलहाल, तो पुलिस की जांच इंटरनेशनल साजिश की ओर जा रही है. पुलिस का दावा है कि टूलकिट मामले में दिशा, निकिता और शांतनु कनाडा में बैठे खालिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहे थे. यही नहीं पुलिस ने इस मसले के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से भी जुड़े होने का दावा किया है. देखें वीडियो.

The police is making new revelations every day in the toolkit case. At the moment, the investigation of the police is going towards the international conspiracy. Police claimed that Disha, Nikita and Shantanu were working at the behest of Khalistani masters in Canada in the toolkit case. The police have also claimed that the Pakistani intelligence agency also has connection in the case. Watch video.

Advertisement
Advertisement