scorecardresearch
 
Advertisement

26 January को किसान करेंगे Tractor Rally, किसान आंदोलन में Violence की साजिश!

26 January को किसान करेंगे Tractor Rally, किसान आंदोलन में Violence की साजिश!

किसानों का विरोध प्रदर्शन लगभग 2 महीने से जारी है. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी पर किसानों के ट्रैक्टर परेड को मंजूरी दे दी है. वहीं दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि किसानों को लेकर दिल्ली में हिंसा की साजिश रची जा रही है. किसानों की रैली में गड़बड़ी के लिए पाकिस्तान में 308 ट्विटर हैंडल बनाए गए. वहीं ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा मुहैया कराएगी. किसान मोर्चा से कुछ वॉलंटियर्स भी लिए जाएंगे. वहीं बंगाल की सियासत में बीजेपी के वार पर टीएमसी ने पलटवार किया और बीजेपी की तुलना जानवर से कर दी. वहीं मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर ने ममता बनर्जी को रामायण भेजी और यह संदेश दिया कि राम का विरोध ठीक नहीं है. देखें खास वीडियो.

Delhi Police held a press conference on Sunday to issue clarity over the tractor parade organized by agitating farmers on January 26. The farmers' union has reached an agreement with the Delhi Police to carry out the tractor march peacefully on Republic Day. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement