किसानों का आंदोलन बीते 60 दिनों से जारी है. किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि कानूनों को रद्द करना विकल्प नहीं है. 26 जनवरी को किसान अनुशासन के साथ परेड निकालें. मुजफ्फरनगर में किसान ट्रैक्टर मार्च की रिहर्सल कर रहे हैं. दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर सरकारी आदेश के बाद बिना वर्दी के धरने पर पूर्व फौजी बैठे हैं. उन्होंने कहा है कि वे फैसले से दुखी हैं, किसानों के आंदोलन को देश विरोधी माना जा रहा है. देखें वीडियो.
In an exclusive interview with India Today, Agriculture Minister Narendra Singh Tomar said that govt tried their best to resolve the conflict with farmers, but there are some outside forces that don't want farm stir to end. Watch video to know more.