दिल्ली-एनसीआर में बीती रात से जोरदार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. छोटे से लेकर बड़े वाहनों को परेशानी हो रही है. बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2009 के बाद अगस्त महीने में इतने बरसे हैं बादल. मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जलभराव के ट्रैफिक प्रभावित हो गया है. कई अंडरपास को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है. सफदरजंग इलाके में 73.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इतनी बारिश सुबह के 2.30 से 5.30 बजे तक के दौरान हुई है. राजघाट पर पानी भर गया है. राजघाट पर सैलाब जैसा नजारा है. देखें वीडियो.
Delhi rain has exposed the developmental work done by AAP Government led by Arvind Kejriwal. Major underpasses and roads are submerged with rainwater. People are wading through water to move. The normal life of people gets disrupted. Traffic movement also gets affected. Raj Ghat also gets waterlogged during rain. According to the Delhi Police, traffic has been diverted in many areas. Watch the video to know more.