scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Rain Update: चंद घंटों की बारिश से दिल्ली हुई जलमग्न, भीषण गर्मी से राहत, कई इलाकों में लगा ट्रैफिक जाम

Delhi Rain Update: चंद घंटों की बारिश से दिल्ली हुई जलमग्न, भीषण गर्मी से राहत, कई इलाकों में लगा ट्रैफिक जाम

दिल्ली-एनसीआर में बादल मेहरबान हुआ है. कई इलाकों में रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी. बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आया है. और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं. गाड़ियां सड़कों पर ट्रैफिक की वजह से रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है. मंडी हाउस व आईटीओ में जलभराव हुआ है. सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 25 और 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. देखें वीडियो.

In a big respite, residents of Delhi-NCR reeling under intense humidity woke up to a rainy morning. Rain lashed parts of Delhi-NCR and its adjoining areas including Noida, Gurugram, and Faridabad. Due to incessant downpours, water-logging was reported from low-lying areas, creating problems for commuters. Various roads and streets of the national capital are flooded. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement