scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: दिल्ली: घर में घुस प‍िस्टल द‍िखाकर मांगा लॉकर का कोड, की लाखों की लूट

Delhi: दिल्ली: घर में घुस प‍िस्टल द‍िखाकर मांगा लॉकर का कोड, की लाखों की लूट

लगता है दिल्ली में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. ना पुलिस का डर है और ना कानून का. राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुस कर लाखों की लूट की. खुद को बिजली कर्मचारी बता कर 4 लोग घर में घुसे और फिर पिस्टल दिखाकर सबको बंधक बना लिया. सोसाइटी का लिफ्ट खराब था, इसलिए घरवालों ने दरवाजा बेझिझक खोल दिया. घर में घुसने के बाद लॉकर खुलवाकर लाखों के जेवर लूट लिए. ये पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. देखिए ये Video.

In a shocking incident reported from the national capital, four robbers entered the house posing as electricity workers and fled with gold ornaments worth lakhs. The entire incident was captured in the CCTV camera installed in the house. The four armed men were wearing masks and helmets. Watch the video.

Advertisement
Advertisement