दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और राहुल गांधी पर भी हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी लगातार केवल समर्थन ही नहीं कर रहे थे, बल्कि उकसा भी रहे थे. सीएए को लेकर भी ऐसा ही किया था. सड़क पर आने को वो उकसाते हैं और दूसरे दिन सड़क पर आंदोलन शुरू होता है. देखें उनकी पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.