दिल्ली कोरोना मुक्त होने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है. तेजी से नए मामलों में गिरावट आ रही रही है. जिसे देखते हुए अनलॉक 5 का ऐलान किया गया है. इसके तहत जिम और योग संस्थानों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से इस संबंध में नया आदेश जारी किया गया है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में 85 नए मामले सामने आए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 158 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. देखें वीडियो.
The Delhi Disaster Management Authority on Sunday relaxed further restrictions in the national capital Delhi under the Unlock 5 guidelines. Outdoor yoga activities and gyms will now be allowed to function with 50% capacity from Monday. Marriage halls, banquet halls, and hotels will now be allowed to hold wedding ceremonies with a maximum of 50 people. Watch the video to know more.