किसानों का आंदोलन उस रास्ते निकल चुका है जहां से अब शायद आंदोलन के आगे बचे रहने की उम्मीद नहीं के बराबर है. जाहिर है दूर दराज से आए किसानों ने जिस आंदोलन को बड़ी खामोशी से क्रांति में बदला था, उसे इज्जत दिलाई थी वो आंदोलन 26 जनवरी की घटना के बाद अचानक लड़खड़ा गया. अब ना केवल आंदोलन की साख पर सवाल उठने लगे हैं बल्कि ये भी कहा जा रहा है कि इस आंदोलन का बेवक्त अंत अब तय है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
There are different interpretations of the chaotic events that unfolded in parts of Delhi on Republic Day as farmers who have been camped at the Ghazipur border for over two months now, entered the city, apparently in violation of agreements between police and farm union leaders. The violence that took place during tractor parade has raised many questions on the farmers' protest. Watch how farmers' protest lost its way.