हिंदुस्तान के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों बादल जमकर बरस रहे हैं. महीनों से गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को इस बारिश का काफी दिनों से इंतजार था. जुलाई की शुरुआत में कुछ दिनों तक तो अच्छी बारिश हुई लेकिन फिर बादलों की रफ्तार कुछ थम सी गई. अब एक बार फिर आसमान से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. करीब-करीब पूरे उत्तर भारत पर इन दिनों बादल मेहरबान दिख रहे हैं. देश के लगभग सभी राज्यों में 24 घंटों में एक बार बारिश जरूर हो रही है. बारिश के लिहाज से ये अच्छे संकेत हैं. दिल्ली में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. और तपती गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है. देखें वीडियो.
Delhi witnessed light to moderate rainfall on Wednesday, following which waterlogging, traffic jams were reported at several places in the national capital. Waterlogging also slowed down vehicular movement. Temperature dips due to rain, people get relief from the heat. Monsoon rains sweep across the country. In most of the states, rain lashes in 24 hours. India Meteorological Department said it is a good sign that Monsoon is doing V-Shaped recovery. Watch the video to know more.