scorecardresearch
 
Advertisement

लंबे इंतजार के बाद Delhi को मिला बारिश का तोहफा, गर्मी से मिली राहत

लंबे इंतजार के बाद Delhi को मिला बारिश का तोहफा, गर्मी से मिली राहत

दिल्ली वालों को जो गर्मी दिन में जला रही थी, उन्हें शाम को बादलों ने बड़ी राहत दी. दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश हुई है, जिससे तापमान कई डिग्री कम हो गया और मौसम का मिजाज बदल गया. दिल्ली में शाम को बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चली और मौसम ठंडा होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई. बारिश से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया. लोगों को लू से राहत मिल गई और लोग इस उम्मीद के साथ घर लौटे कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी उन्हें नहीं सताएगी और वो एक बार फिर घरों से निकल पाएंगे. देखें ये रिपोर्ट.

The long wait is finally over. It has rained in Delhi and nearby cities, due to which the temperature has dropped by several degrees and the weather has changed. In the evening, along with rain, strong wind also prevailed in Delhi and people got relief from the scorching heat. People got relief from the heat. Watch this report.

Advertisement
Advertisement