scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश होते ही डूब-डूब कर चलने लगी Delhi, 4 दिन और मंडराएंगे बादल

बारिश होते ही डूब-डूब कर चलने लगी Delhi, 4 दिन और मंडराएंगे बादल

देश के कई राज्यों में इस वक्त मूसलाधार बारिश जारी है. हाहाकारी रफ्तार से नदियों के जलस्तर में इजाफा हो रहा है. शहरों के अलावा नदियों से लगे निचले इलाकों में स्थिति बेकाबू होती जा रही है. इधर कुछ घंटों की बारिश में आज फिर दिल्ली पानी-पानी हुई. रविवार होने की वजह से सड़कों पर जाम तो नहीं लेकिन कई इलाके लबालब हो गए. यमुना में उफान से भी आसपास के लोग हैरान-परेशान हैं. दिल्ली में मानसून भले देर से आया, लेकिन दुरुस्त आया. राजधानी में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी 4 दिनों तक दिल्ली पर यूं ही काले बादल मंडराते रहेंगे. देखें ये वीडियो.

Heavy rains lashed parts of Delhi and the National Capital Region (NCR) in the early hours of Sunday. The national capital and adjoining areas are expected to witness moderate to heavy intensity rain accompanied by thundershowers, the Indian Meteorological Department (IMD) has predicted. Due to heavy rains, some areas in Delhi witnessed waterlogging. Watch this video.

Advertisement
Advertisement