scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir दौरे पर परिसीमन आयोग, महबूबा मुफ्ती नहीं करेंगी मुलाकात

Jammu Kashmir दौरे पर परिसीमन आयोग, महबूबा मुफ्ती नहीं करेंगी मुलाकात

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों के परिसीमन की आज से बड़ी कवायद शुरू होगी. परिसीमान आयोग चार दिवसीय दौरे पर श्रीनगर जाएगा. आयोग के सदस्य जम्मू कश्मीर के नेताओं और सिविल सोसायटी से मिलेंगे ताकि जम्मू-कश्मीर में नए विधानसभा क्षेत्र बनाने पर आवश्यक सूचनाएं इकट्ठा कर सकें. जानकारी के मुताबिक परिसीमन आयोग के सदस्यों के साथ होने वाली बैठक में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती नहीं जाएंगी. पीडीपी के अलावा जम्मू-कश्मीर के सभी प्रमुख दल परिसीमन आयोग से मुलाकात के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भी कश्मीर की सभी पार्टियों के नेताओं से बैठक की थी, उसके बाद गुपकार समूह के नेताओं ने भी आपस में बैठक की थी.ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The Delimitation Commission will arrive in Jammu and Kashmir on Tuesday to meet political parties, district officials and other stakeholders and gather first-hand information on the ongoing process of redrawing the boundaries there.The visit comes days after Prime Minister Narendra Modi held an all-party meeting in the national capital to discuss the next course of action for the erstwhile state. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement