पुतिन के विरोधी अलेक्सी नवालनी गिरफ्तार है. गिरफ्तारी के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवालनी ने पुतिन के हसीन महल के खुलासा किया था. इसके सामने आने के बाद से ही रूस के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. नाराज प्रदर्शनकारी इतनी ठंड में भी पुतिन सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर डटे हुए हैं. इस प्रदर्शन के दौरान अब तक पुलिस ने 3 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. देखें रिपोर्ट.
After the arrest of Putin rival a video is going viral. In this video, Navalani revealed about a royal palace of Putin. After this revelation demonstration took place in many cities of Russia. So far police has arrested more than 3 thousand people during the protests. Watch report.