दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को नववर्ष 2013 की शुरुआत घने कोहरे और हाड़ कंपाती ठंड के साथ हुई. दिल्ली में साल के पहले दिन इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक मौसम की इस स्थिति में बदलाव के आसार नहीं हैं. आसमान में बादलों का डेरा जमा रहेगा और पारा 5 डिग्री के इर्द गिर्द रहने की संभावना है. वहीं देश के दूसरे हिस्सों में भी यही हाल है.