scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में राहत की बारिश के साथ आई आफत, देखें देश की बात

Delhi में राहत की बारिश के साथ आई आफत, देखें देश की बात

महीनों की उमस और गर्मी नदारद हो गई और रिमझिम फुहारों ने दिल्ली के लोगों को मंगलवार को राहत की सौगात दी. दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में जमकर बारिश हुई. इस बारिश की वजह से उमस से भी राहत मिली. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आने वाले दिनों में भी बादल इसी तरह बरसते रहेंगे. ये बारिश कई दिनों तक रुक रुक कर जारी रहेगी. बारिश से गर्मी से तो राहत मिली लेकिन सड़कों पर निकलना दूभर हो गया. कुछ घंटे की बारिश से दिल्ली के तमाम इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. ट्रैफिक जाम ने भी लोगों को खूब परेशान किया. देश की बात में देखिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का क्या हाल रहा.

After a hot and humid weekend, Delhi received rainfall on Tuesday. Tuesday rains brought several problems along with the relief from hot weather. Heavy rains led to extensive waterlogging at several places across Delhi affecting traffic movement. Watch the video.

Advertisement
Advertisement