scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress में वर्चस्व की जंग, कांवड़ यात्रा को लेकर भ्रम, देखें देश की बात

Punjab Congress में वर्चस्व की जंग, कांवड़ यात्रा को लेकर भ्रम, देखें देश की बात

पंजाब कांग्रेस में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच वर्चस्व की जंग आज पार्टी आलाकमान तक पहुंच गई लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका. आलाकमान के बुलावे पर सिद्धू आज दिल्ली पहुंचे. 10 जनपथ में सोनिया गांधी से मुलाकात की लेकिन मुलाकात में क्या हुआ, इसे लेकर ना तो सिद्धू ने मुंह खोला और ना ही हरीश रावत कुछ ठोस कह पाए. लेकिन इतना जरूर है कि पंजाब कांग्रेस में अभी भी 'ऑल इज नॉट वेल' ही है. ऐसी ही बड़ी खबरों को देखिए, देश की बात में.

Amid tensions within the Punjab Congress, former minister Navjot Singh Sidhu met Sonia Gandhi at her residence in New Delhi on Friday. Congress leader Rahul Gandhi and Congress's Punjab in-charge Harish Rawat were also present during the meeting. Watch the video for more updates.

Advertisement
Advertisement