scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन के समर्थन में Dharmendra, Hema Malini की अलग है राय! देखें क्या कहा

किसान आंदोलन के समर्थन में Dharmendra, Hema Malini की अलग है राय! देखें क्या कहा

किसान आंदोलन 50वें दिन भी जारी है. इस बीच आज किसान संगठन आगे की रणनीतियों पर बैठक कर चर्चा करेंगे. वहीं धर्मेंद्र और हेमा दोनों की राय कृषि कानूनों पर अलग-अलग है. धर्मेंद्र किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं तो हेमा मालिनी का कहना है कि किसानों को बरगलाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि किसान आंदोलन की वजह से पंजाब का बेहद नुकसान हुआ है. हमारी सरकार बातचीत करने को पूरी तरह से तैयार है. देखें रिपोर्ट.

Farmers movement continues for 50th consecutive day. Farmers organisations to meet and discuss further strategies for the movement. At same time, actor Dharmendra and his BJP MP wife Hema Malini have different takes on farm laws. While senior Deol extended support for farmer, the BJP MP from Mathura Hema malini said that farmers are tricked by the opposition. Watch report.

Advertisement
Advertisement