संन्यास के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी कड़कनाथ मुर्गों का पालन करने वाले थे, लेकिन अब उनके सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. जिस आशीष पोल्ट्री फॉर्म से उन्होंने 2000 कड़कनाथ मुर्गों का ऑर्डर दिया था, वहां भी बर्ड फ्लू के वायरस की पृष्टि हो चुकी है. ऐसे में फॉर्म के मालिक की बरसो की मेहनत बर्बाद हो गई. साथ ही धोनी के साथ कारोबार करने का सपना भी टूट गया. देखें यह रिपोर्ट.
Former Indian cricketer Mahendra Singh Dhoni to cultivate Kadaknath chicken at his farmhouse. Two thousand chickens were ordered for Dhoni's farm. But now it seems that his dream of farming kadaknath has been hit by the bird flu outbreak. Actually, flu cases were reported at the farm house from where Dhoni ordered the Kadaknath chickens. Now, owners years of hard work went in vain and his dream of doing business with Dhoni is also shattered.