scorecardresearch
 
Advertisement

जब पीएम मोदी ने पूछा फसल बीमा योजना का लाभ मिला? सुनें किसान का जवाब

जब पीएम मोदी ने पूछा फसल बीमा योजना का लाभ मिला? सुनें किसान का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को किसानों से सीधा संवाद किया और उनसे उनकी समस्याएं पूछी. उनसे उनकी खेती और खेती से होने वाले फायदों पर बात की. पीएम मोदी ने किसानों से बात तो की ही, साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे किसानों के हित में सरकार योजनाएं बना रही है. कैसे किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं से किसान को फायदा मिल रहा है, पीएम ने 9 करोड़ किसान परिवार के बैंक खाते में सम्मान निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपए भी जमा किए. इसके साथ ही पीएम ने एक किसान से फसल बीमा योजना के लाभ मिलने के बारे में भी पूछा. देखें वीडियो.

In a bid to address farmers' concerns, PM Narendra Modi Friday interacted with farmers from different parts of the country to mark the release of funds for the second tranche of the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi. While accusing Opposition parties of misleading farmers, the PM said India will not be 'aatmanirbhar' unless the farmers become self-reliant. Interacting with a farmer, PM Modi also asked him whether he got the benefits of Fasal Bima Yojna. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement