डिएगो माराडोना को दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में से एक माना जाता है. माराडोना का निधन बीते बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से हो गया. इस खबर ने खेल जगत को चौंका दिया और पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गयी. माराडोना को 1986 वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत का नायक माना जाता है. आइये जानते हैं माराडोना के कामयाबी के सफर की कहानी.
Diego Maradona is considered one of the greatest footballers of all times. He died of heart attack on Wednesday. The news saddened the whole world and shocked the sport world. Maradona is known as the 1986 world cup hero when Argentina won the cup. Know the success story of the world's best footballer.