इलाहाबाद में संगम किनारे लगा है आस्था का महाकुंभ और इसमें दिख रहे हैं भारतीय अध्यात्म, आस्था और संस्कृति के अजब अनोखे रंग. कहीं धूनी रमाते बाबा लोगों को हैरान कर रहे हैं तो कहीं भस्म लपेटे संन्यासी सबका मन मोह रहे हैं. तो अखाड़े पेश कर रहे हैं परंपरा की अनोखी मिसाल.