scorecardresearch
 
Advertisement

Free Wifi की सौगात देने जा रही Yogi Government, जानें कहां और कब से मिलेगी सुविधा

Free Wifi की सौगात देने जा रही Yogi Government, जानें कहां और कब से मिलेगी सुविधा

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने यूपी के लोगों को एक फील गुड फैक्टर दिया है. डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए योगी सरकार ने खास तैयारी की है. उत्तर प्रदेश में अब लोगों को मिलेगा मुफ्त इंटरनेट. जगह-जगह वाईफाई की सुविधा मिलेगी यानि अब इंटरनेट की रफ्तार पर नहीं लगेगा ब्रेक. यूपी के 217 शहरों में हाई स्पीड इंटरनेट का इंतजाम हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्री वाई-फाई की योजना को जल्द से जल्द अमल में लाने का आदेश दिया है. सरकार के इस फैसले से लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर, बरेली, सहारनपुर, अयोध्या और गाजियाबाद को फ्री वाई-फाई मिलने का रास्ता साफ हो गया है. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh Government to give big boosts to Digital India. Yogi Government makes a big announcement. The Government plans to provide free WIFI facilities to 217 cities of the state. Most of the WIFI connections will be installed at public places like bus stands, railway stations, blocks, courts, tehsil, and other places. Cities like Lucknow, Kanpur, Agra, Aligarh, Varanasi, Prayagraj, Jhansi, Gorakhpur, Bareilly, Saharanpur, Ayodhya, and Ghaziabad gets green signal for this program. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement