समुद्री तूफान लैला का खतरा आंध्र प्रदेश से 200 किलोमीटर दूर है. ताजा जानकारी के मुताबिक तूफान गुरुवार दोपहर किसी भी वक्त आंध्र के मछलीपत्तनम में कवाली और काकीनाड़ा के बीच टकरा सकता है. खतरे को देखते हुए तटीय इलाके खाली करा लिए गए हैं.