SSKM अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ममता बनर्जी आईं घर, एक हफ्ते बाद जांच के लिए बुलाया है. अस्पताल से व्हीलचेयर पर निकलीं ममता बनर्जी, समर्थकों का हाथ हिलाकर किया अभिवादन. मेडिकल बोर्ड ममता को 48 घंटे और अस्पताल में रखना चाहता था, लेकिन ममता ने डिस्चार्ज किए जाने की इच्छा जताई. डॉक्टरों ने कहा कुछ पाबंदियों के साथ ममता कर सकती हैं सफर, ममता ने दी गई हिदायतें मानने का किया वादा.
After being discharged from SSKM hospital, Mamta Banerjee came home. Doctors have called her for a check-up after a week. Mamta Banerjee got out of the hospital in a wheelchair, greeted supporters. The medical board wanted to keep Mamta in the hospital for 48 hours more, but Mamta wanted to be discharged.