सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक छोटी बच्ची बैटरी वाला गिटार बजा रही है. गिटार की आवाज सुनगर डॉगी दौड़कर जाता है और पियानो बजाने लगता है. पियानो बजाते हुए डॉगी गाना भी गाता है. सोशल मीडिया पर वीडियोज की बाढ़ आयी रहती है. कुछ वीडियोज लोगों के मन को छू जाती है और लोग शेयर करने से रूकते नहीं. ऐसे हीं 10 वीडियो जो इस महीने वायरल हैं उन्हें देखिए.