scorecardresearch
 
Advertisement

Donald Trump पर यौन शोषण और रंगीन मिजाजी के आरोपों की लंबी है फेहरिस्त, देखें

Donald Trump पर यौन शोषण और रंगीन मिजाजी के आरोपों की लंबी है फेहरिस्त, देखें

डोनाल्ड ट्रंप और विवाद. इन दोनों का पुराना नाता है. ट्रंप विवादों में पहले भी फंसते रहे हैं. और विवाद भी कोई ऐसे-वैसे नहीं. ऐसे-ऐसे जिनमें फंसकर किसी भी नेता का करीयर तबाह हो जाता. लेकिन ट्रंप एक के बाद एक ऐसे पचड़ों में फंसते गए. हर बार उनकी तरफ अंगुलियां उठीं. लेकिन वो बेफिक्र रहे. ऐसा ही एक विवाद खड़ा हुआ था एक किताब से. जिसमें ट्रंप की पर्सनल लाइफ पर अंगुलियां उठाई गई थीं. इस किताब की पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी. ट्रंप ने इस किताब की रिलीज़ रोकने के लिए कानूनी दांव-पेंच भी लगाए थे. लेकिन किताब न केवल रिलीज़ हुई. बल्कि हिट भी हो गई थी. इस किताब में ट्रंप को एक अय्याश और रंगीन मिज़ाज धन्नासेठ साबित करने की कोशिश की गई थी. देखें वीडियो.

Controversy and Presidency go hand in the hand with Donald Trump. Personal life controversies make headlines on TV Channels and Newspapers. Around 26 women accused Trump of sexual assault or harassment. Fire and Fury a book published by a journalist, tells about the behavior of Trump. Claimed that Trump had cheated on many of his friends and that he had relations with his friends' wife. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement