scorecardresearch
 
Advertisement

और कहर बरसाएगा Corona! 'Double mutant' वैरिएंट मिलने की खबर से हड़कंप

और कहर बरसाएगा Corona! 'Double mutant' वैरिएंट मिलने की खबर से हड़कंप

देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच ये चौंकानेवाली खबर सामने आई है कि देश में कोरोना का डबल म्यूटेंट वैरिएंट मिला है और ये देश के 18 राज्यों में फैल भी चुका है. चिंता की लकीरों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय अभी इस वैरिएंट के बारे में साफ-साफ कुछ भी बोलने से बच रहा है और ज्यादा जांच की बात कर रहा है. देश में कोरोना का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. संक्रमण की दर बढ़ रही है और रिकवरी रेट में कमी आ रही है. चिंता वाली बात ये भी है कि देश में मामलों का डबलिंग रेट भी बढ़ गया है. इसके अलावा नए स्ट्रेन के मामले जिस हिसाब से बढ़ रहे हैं वो परेशान करने वाला है. देखें ये रिपोर्ट.

Amid a resurge in Covid-19 infections in the country, India has detected a double mutation in the Sars-CoV-2 virus that causes coronavirus disease in Maharashtra. According to the Union Health Ministry, the detection of 'double mutant' is a cause of concern as these mutations have not been yet catalogued. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement