scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Army की यह नई Missile छुड़ा देगी चीन-पाक के छक्के, देखें MPATGM की खूबियां

Indian Army की यह नई Missile छुड़ा देगी चीन-पाक के छक्के, देखें MPATGM की खूबियां

आत्म निर्भर भारत और भारतीय सेना को मजबूत करने की दिशा में DRDO ने  स्वदेशी रूप से विकसित कम वजन, फायर एंड फॉरगेट मैन पोर्टेबल एंटीटैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.  मिसाइल को थर्मल साइट के साथ एकीकृत एक मैन पोर्टेबल लॉन्चर से लॉन्च किया गया. मिसाइल ने डायरेक्ट अटैक मोड में लक्ष्य को मारा और उसे सटीक रूप से नष्ट कर दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, बीडीएल, बीईएल, भारतीय वायु सेना समेत सभी को बधाई दी. रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष ने टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि मिसाइल भारतीय वायु सेना को मजबूत करेगी. देखें वीडियो.

DRDO successfully test-fired the indigenously developed Low Weight, Fire, and ForgetMan Portable Antitank Guided Missile (MPATGM) to strengthen self-reliant India and the Indian Army. The missile was launched from a man-portable launcher integrated with the thermal sight. The missile hit the target in direct attack mode and destroyed it with precision. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement