scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu: Samba में तीन अलग-अलग जगहों पर दिखे ड्रोन, BSF ने किया आसमानी दहशत पर वार

Jammu: Samba में तीन अलग-अलग जगहों पर दिखे ड्रोन, BSF ने किया आसमानी दहशत पर वार

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से ड्रोन देखा गया है. पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू के सांबा नगर पालिका क्षेत्र में गुरुवार को तीन अलग-अलग इलाकों में संदिग्ध ड्रोन देखे गए. ड्रोन सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसे बीएसफ यानि सीमा सुरक्षा बल ने फायरिंग कर खदेड़ दिया. तो दूसरी ओर खूफिया सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तान समर्थित जैश और लश्कर जम्मू में मंदिरों पर हमला करना चाहते हैं. क्योंकि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से 370 हटाने की दूसरी वर्षगांठ पूरी हो रही है. देखें वीडियो.

Suspected drones were spotted at 3 different places in the Jammu division on Thursday night. One drone activity was witnessed near the international border in Samba, the second near ITBP camp in Ghagwal in Samba district, and the third one near an Army Camp in Bari Brahmana area of Samba district. The Border Security Force (BSF) fired few rounds of bullets at the drone, but they flew away or disappeared. The drones were spotted between 8.30 & 9.30 pm. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement