scorecardresearch
 
Advertisement

NCB के हत्थे चढ़ा मुंबई का Drugs किंग! Dawood का नजदीकी गिरफ्तार

NCB के हत्थे चढ़ा मुंबई का Drugs किंग! Dawood का नजदीकी गिरफ्तार

गैंगस्टर चिंकू पठान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया है. चिंकू पठान गैंगस्टर करीम लाला का रिश्तेदार है और उसे नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. चिंकू गैंगस्टर, दाऊद इब्राहिम का भी बहुत करीबी बताया जाता है. एनसीबी ने चिंकू पठान के पास से कुछ मात्रा में एनडी ड्रग्स भी बरामद किया है. कई जगहों पर एनसीबी की रेड चल रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The Dongri police in Mumbai have nabbed a narcotics kingpin wanted in connection with the seizure of contraband worth Rs 30 lakhs last month. A senior police officer said Khan was a notorious drug supplier and was wanted in a number of cases. His arrest could help to cut off the drug supply to Mumbai's streets, the officer said. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement