scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तारी, देखें सवाल हुए तो क्या बोलीं भारती सिंह

ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तारी, देखें सवाल हुए तो क्या बोलीं भारती सिंह

कॉमेडी की क्वीन भारती सिंह पर एनसीबी की गाज गिरी है. कल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया. भारती के घर से गांजा बरामद हुआ था. भारती के पति हर्ष के घर भी एनसीबी ने छापेमारी की. NCB ने भारती और हर्ष दोनों को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर तलब किया और लगभग चार घंटे गहन पूछताछ के बाद भारती सिंह को गिरफ्तार करने का फैसला किया. कॉमेडी क्वीन रात एनसीबी दफ्तर में कटी और आज उनकी कोर्ट में पेशी होगी. देखें वीडियो.

Popular comedian Bharti Singh was arrested on Saturday, after acting on a tip-off, the Narcotics Control Bureau (NCB) searched her house at Lokhandwala Complex and office on Saturday morning as part of its probe into alleged drug use in the entertainment industry, and seized 86.5 grams of cannabis from both places. Bharti is likely to be produced before the court on Sunday. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement