बंगाल में पामेला गोस्वामी ड्रग्स केस में BJP नेता राकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पामेला ने राकेश पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया है, इसी सिलसिले में पुलिस राकेश का बयान दर्ज करना चाहती थी. लेकिन राकेश सिंह तय वक्त पर पुलिस के सामने पेश होने की बजाय दिल्ली आ रहे थे तो इसी बीच पूर्वी बर्धवान से उनकी गिरफ्तारी हो गई. वहीं इस दौरान राकेश सिंह की बेटी का गुस्सा कोलकाता पुलिस पर फूटा. बीजेपी नेता राकेश सिंह की बेटी पुलिस की गाड़ी के पीछे भागती दिखी. एक ओर BJP कार्यकर्ता के तौर पर ड्रग्स केस में पामेला का शामिल होना और फिर BJP के नेताओं का नाम लेना राजनीतिक तूल पकड़ रहा है. देखिए वीडियो.
A high voltage drama was witnessed during the arrest of BJP leader Rakesh Singh in connection with Pamela drug case. The arrest was made by the Detective Department as Rakesh Singh was apparently trying to flee West Bengal. Rakesh Singh's daughter was seen running behind the police's car. Watch the video.