देहरादून की सड़क पर एक कार ने खूब कोहराम मचाया. 6 लोग इसकी चपेट में आ गए.  बताते हैं कि कार नशे में धुत्त एक छात्रा चला रही थी. अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि छात्रा ने खुद नशा किया था या फिर उसे किसी ने नशीला पदार्थ खिलाया था.