scorecardresearch
 
Advertisement

e-RUPI लॉन्च करेंगे PM Modi, जानें कैसे करेगा काम और क्या होंगे फायदे

e-RUPI लॉन्च करेंगे PM Modi, जानें कैसे करेगा काम और क्या होंगे फायदे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इलेक्ट्रॉनिक वाउचर आधारित डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन ई-रुपी आज शाम को लॉन्च करने वाले हैं. डिजिटल पेमेंट की दुनिया में मोदी सरकार का ये कदम क्रांतिकारी होने वाला है. ई-रुपी को आप ई-आरयूपीआई भी लिख या बोल सकते हैं. ये एक पर्सन और पर्पज स्पेसिफिक डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन है. ई-रुपी डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस जरिया है. ये एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है. इस वीडियो में जानिए क्या है ई रुपी, कैसे करता है ये काम और आपको क्या होगा फायदा.

PM Narendra Modi will launch e-RUPI, a person- and purpose-specific digital payment solution today at 4:30 PM. The digital payment system is both cashless and contactless. It is a QR code or SMS string-based e-voucher, which is delivered to the mobile of the beneficiaries. The concept of electronic vouchers aims to take forward the vision of good governance. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement