प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इलेक्ट्रॉनिक वाउचर आधारित डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन ई-रुपी आज शाम को लॉन्च करने वाले हैं. डिजिटल पेमेंट की दुनिया में मोदी सरकार का ये कदम क्रांतिकारी होने वाला है. ई-रुपी को आप ई-आरयूपीआई भी लिख या बोल सकते हैं. ये एक पर्सन और पर्पज स्पेसिफिक डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन है. ई-रुपी डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस जरिया है. ये एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है. इस वीडियो में जानिए क्या है ई रुपी, कैसे करता है ये काम और आपको क्या होगा फायदा.
PM Narendra Modi will launch e-RUPI, a person- and purpose-specific digital payment solution today at 4:30 PM. The digital payment system is both cashless and contactless. It is a QR code or SMS string-based e-voucher, which is delivered to the mobile of the beneficiaries. The concept of electronic vouchers aims to take forward the vision of good governance. Watch the video to know more.