गुजरात की धरती एक बार फिर से भूकंप के झटकों से शनिवार दोपहर को हिली. कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता. रिपोर्ट्स के अनुसार- भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. आईएसआर यानि भूकंपीय अनुसंधान संस्थान के अनुसार- धोलावीरा से 23 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में भूकंप का कंद्र था. देखें वीडियो.
4.1 Magnitude earthquake hits Gujarat's Kutch on Saturday afternoon. ISR or Institute of Seismological Research said epicenter located near Dholavira. No damage to property or casualty was reported, said officials. The region had experienced a devastating earthquake in 2001. Watch the video to know more.