इंसान को मंगल पर पहुंचाने की सोच भी किसी ख्वाब से कम नहीं और इस ख्वाब को पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं एलन मस्क. स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क के चर्चा में आने की वजह ये है कि उन्होंने ऐलान किया है कि इस साल के अंत तक इंसानी दिमाग में कंप्यूटर चिप लगाने की योजना को शुरू कर दिया जाएगा. इस स्टार्टअप में बने चिप को पहले ही जानवरों पर टेस्ट किया जा चुका है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
The billionaire businessman and Tesla CEO Elon Musk said that nanotechnology company Neuralink could begin implanting computer chips in human brain later this year. Chip has already been tested on animals. The chip implants can read and write brain activity. Watch video for more about the startup King Elon Musk.