कोरोना की वजह से पिछले साल कई लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा था. लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे बदल रही है. अर्थव्यवस्था जैसे-जैसे पटरी पर लौट रही है. वैसे-वैसे जॉब्स के अवसर भी बढ़ने लगे हैं. देश की तमाम कंपनियों में नौकरियां निकल रही हैं. यहां हम आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ वैकेंसीज के बारे में. इसके अलावा, नौकरियों के लिए क्या योग्यता चाहिए इस बारे में भी आपको जानकारी देंगे. इन पदों पर अप्लाई करके आप अपनी किस्मत संवार सकते हैं. देखें वीडियो.
Corona troubled the economy across the world. Many of them lost their jobs during this epidemic. But now the situation is changing gradually. The economy is also coming on track. There are vacancies in ITC Infotech. Candidates can apply here as per the prescribed procedure at those vacancies. For more information about employment, watch this video.