scorecardresearch
 
Advertisement

Employment News: HCL, IndusInd Bank में हैं नौकरी के मौके, जल्द करें अप्लाई

Employment News: HCL, IndusInd Bank में हैं नौकरी के मौके, जल्द करें अप्लाई

कोरोना काल में नौकरी के संकट से लाखों लोग जूझ रहें हैं. ऐसी विपदा लोगों ने पहले कभी नहीं देखी है. इस विपदा से निपटने और इससे निकलने के लिए लोगों ने तमाम जतन किए. लेकिन फिर भी कोरोना के आगे कई सारे जतन नाकामयाब रहे. अब INDUSIND BANK में सेल्स ऑफिसर के पद पर वैकेंसी है. जिन उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो, वो इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों के पास 5 साल तक का एक्सपीरियंस होगा उन्हे प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं HCL Limited में टेक्निकल कंटेंट डेवलपर की जरूरत है. जिन उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो, वो इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों के पास 10 से 15 साल तक का एक्सपीरियंस होगा उन्हे प्राथमिकता दी जाएगी. देखें ये वीडियो.

Coronavirus has affected the lives of people. But in this calamity, many such opportunities are also emerging where you can apply and move forward to fulfill your dreams and by taking advantage of the opportunities, you can get the position by choosing the right job on the basis of your qualification. For you were pondering for a long time. Vacancies are open in HCL, IndusInd Bank. Know details how to apply.

Advertisement
Advertisement