कोरोना का अंत नजदीक आ गया है. किसी भी समय वैक्सीन के लॉन्च होने को लेकर खबर आ सकती है. देश के चार राज्यों असम, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश में 48 घंटों का ड्राई रन शुरू हो चुका है. ड्राई रनके पहले दिन वैक्सीन के कोल्ड चेन पर नजर रखी गई. इसमें यह ध्यान रखा गया कि वैक्सीनेशन प्रकिया के दौरान कहीं भी कोल्ड चेन बाधित नहीं हो. इसके अलावा पहले फेज में तकरीबन 51 लाख लोगों को वैक्सीन देने का प्लान है. इसके लिए तकरीबन एक हजार बूथ बनाएं जाएंगे. वैक्सीनेशन के लिए क्या तैयारियां हैं, देखें रिपोर्ट.
End of corona pandemic is near. India's vaccination programme can start anytime in the country. A 48-hour dry run started in Assam, Gujarat, Punjab, Andhra Pradesh. Cold chain of vaccination process were monitored on the first day of the dry run. Vaccination of 51 lakh people to be held in the first phase. Government is preparing one thousand booths for this. How India is preparing for vaccination, watch report.