बॉलीवुड पर इनकम टैक्स का शिकंजा जारी है. निशाने पर दो बड़े नाम हैं, अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू. इनकम टैक्स का दावा है कि अब तक कई बड़े सबूत उनके हाथ लग चुके हैं, जिसमें एक भारी भरकम रकम की टैक्स चोरी की गई है. आज छापेमारी का तीसरा दिन हैं. ऐसे में आईटी टीम को अबतक क्या मिला है, देखिए ये रिपोर्ट.
Two big names of the Bollywood industry are under the radar of the income tax department, Anurag Kashyap and Taapsee Pannu. Income tax claims that till now many big evidences have been handed over to them, in which a huge amount of tax has been stolen. Watch this report.