scorecardresearch
 
Advertisement

EPFO की नई ऑनलाइन सुविधा, नहीं लगाने होंगे PF दफ्तर के चक्कर

EPFO की नई ऑनलाइन सुविधा, नहीं लगाने होंगे PF दफ्तर के चक्कर

अगर आपको अपने पीएफ को लेकर कोई परेशानी आ रही है और पीएफ दफ्तर के चक्कर लगाते लगाते आप थक गए हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. दरअसल सरकार ने अब कर्मचारियों की PF से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करने के लिए ई-इंस्पेक्शन पोर्टल पर ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत कर्मचारियों को भविष्य निधि (Provident Fund) से जुड़ी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन विकल्प दिया गया है. पहले आप इसमें शिकायत दर्ज करवाएंगे और शिकायत दर्ज होने के बाद विभाग के अफसर और निरीक्षक आपकी कंपनी में जांच करने नहीं जाएंगे. बल्कि शिकायत के आधार पर संबंधित कंपनी से ऑनलाइन ही दस्तावेज मांगेंगे और उनका समाधान करेंगे.

EPFO launched an e-inspection system that will simplify inspection process. This e-inspection system will help customers to resolve their PF related problem online.

Advertisement
Advertisement