मौसम और माहौल कैसा भी रहे, इसका मजा लेने वालों की कोई कमी नहीं होती. देखिए इस शख्स को जो तैयारी कर रहा है एरोप्लेन से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर कूदने की. इसके लिए प्रैक्टिस चल रही है अमेरिका के कैलिफोर्निया में.