देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु सुभाष चंद्र बोस के परिजनों की जासूसी कराया करते थे. इंडिया टुडे ने आईबी की डिक्लासीफाइड दस्तावेज के हवाले से ये खुलासा किया है. दस्तावेजों के मुताबिक बोस के परिजनों की जासूसी 1948 से 168 के बीच कराई गई थी. इन बीस सालों में 16 साल तक प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु थे और आईबी सीधे उन्हीं को रिपोर्ट करती थी.